अग्रवंशी द्वारा सेवा कार्य जारी

कटक : अग्रवंशी द्वारा जून महीने से कटक मे साप्ताहिक शटडॉउन के दौरान लोगों को खाश कर अस्पतालों मे मरीजों व उनके परिजनों को खाने पीने की सामग्री ना मिलने परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हेल्प ए मील कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
हेल्प ए मील कार्यक्रम के अंतर्गत जून महीने से हर शनिवार कार्यकर्ताओं द्वारा स्वादिष्ट एवं पोष्टिक आहार (राइस एवं दालमा) के 500 के करीब खाद्य पैकेट्स स्थानीय श्री राम चन्द्र भंज मेडिकल के परिसर में जरूरतमंदो को वितरण किया जा रहा हैं । साथ ही 100 के करीब खाद्य पैकेट्स जुझारू कार्यकर्ताओं द्वारा कटक सहर के विभिन्न स्थानों पर घूम घूम कर जरूरतमंदो को दिया जा रहा है एवं रविवार को कार्यकर्ताओं द्वारा स्वादिष्ट एवं पोष्टिक आहार (वेज बिरयानी) के 900 के करीब खाद्य पैकेट्स स्थानीय श्री राम चन्द्र भंज मेडिकल के परिसर में जरूरतमंदो को वितरण जा रहा हैं । साथ ही 100 के करीब खाद्य पैकेट्स जुझारू कार्यकर्ताओं द्वारा कटक सहर के विभिन्न स्थानों पर घूम घूम कर जरूरतमंदो को वितरण किया जा रहा है ।

हेल्प ए मील कार्यक्रम में अभी तक 7000 के करीब खाद्य पैकेट्स का वितरण किया जा चुका हैं ।
इस कार्य मे समाज के सेवा भाव रखने वाले अनेकानेक लोगों ने अपनी क्षमता अनुशार पूर्ण सहयोग किया जिनकी सहायता को अग्रवंशी नमन करता हैं एवं आशा रखता है की सदा वे निस्वार्थभाव से सहयोग करते रहेंगे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवंशी के सभी सदस्यों एवं सेवाभाव की सोच रखने वाले संदीप शर्मा,राजीव दास, सूरज शर्मा एवं मोहसिन खान का पूर्ण सहयोग रहा ।

LIVE पुरी से रथयात्रा का सीधा प्रसारण देखें :