हिराकुद बाँध के 2 गेट खुले , कल तक बाढ का पानी कटक महानदी,काठजोडि में

संबलपुर,कटक,हिराकुद बाँध से कल विधिवत तौरपर पूजा पाठ के पश्चात 2 गेटों को खोल दिया गया है.कल इसबार के सीजन का प्रथम बाढ के पानी को महानदी पर बने हिराकुद बाँध से छोडा गया है.

महानदी में बाढ का पानी कल तक कटक स्थित महानदी और काठजोडि नदियों में पहुंच जायेगा.कल प्रथम हिराकुद बाँध का 7 नंबर गेट खोला गया, तत्पश्चात दूसरा गेट भी खोला गया. गेट खुलने के समय हिराकुद जलभंडार में जल स्तर था 609•47 फूट.

गेट खुलने के समय संबलपुर के सारे उच्च सरकारी अधिकारी गण मौजूद थे.इसके अलावा पुलिस के बडे अधिकारी गण भी मौजूद रहे थे.उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून 26 को प्रथम बाढ का जल हिराकुद से निष्कासित हुआ था.इससे यही प्रतीत होता है कि इसबार ओडिशा में मानसून अभी तक कमजोर अवस्था में है.

LIVE पुरी से रथयात्रा का सीधा प्रसारण देखें :

You may have missed