कटक कोरोना समाचार, टीके आयेंगे 15 जुलाई को

कटक,ओडिशा में कोरोना रेडजोन एरिया में कटक संक्रमण की स्थिति है.इधर कोरोना महामारी जनित रेडजोन, उधर कटक शहर में टीकाकरण के लिए टीकों का घोर अभाव.

कटकियों को उपरोक्त दोनों तरफ से ही बेहद परेशानी झेलनी पड रही है.यहाँ का कोविद प्रशासन तो ओडिशा में सबसे ज्यादा ढीला,लापरवाह, बेपरवाह, गैरजिम्मेदाराना हरकत कटकियों संग आयेदिन करता ही रहता है.

यहाँ के प्रशासन को कटकियों की कोई चिंता ,फिक्र नहीं है.प्रशासनिक अधिकारी बेखौफ, बिंदास होकर घूमते रहते हैं.पिछले करीब 6 दिन से कटक में टीके मिल नहीं रहे हैं.

अब सुनने में आया है कि टीके 15 जुलाई तक आयेंगे, तब तक कटकिये महाप्रभु श्रीजगन्नाथजी का भजन करते रहें,रथयात्रा के अवसर पर श्रीजगन्नाथजी की भक्ति में खोये रहें,रमे रहें.

विगत दिनों में कोरोना महामारी जनित परिस्थिति काफी गंभीर थी यहाँ,7% के उपर कोरोना महामारी संक्रमण कायम था,अब उसमें सुधार हुआ है ,अब कोरोना महामारी संक्रमण 4•94 पर आगया है.

LIVE पुरी से रथयात्रा का सीधा प्रसारण देखें :

You may have missed