ओडिशा मौसम समाचार, मानसून कमजोर पडी ,जुलाई में 41% कम बरसात,20 तारीख तक बडी बरसात नहीं

भुवनेश्वर, ओडिशा में मानसून बरसात अभीतक लोगों को ,खासतौर पर किसानों को निराश की है.जुलाई महीने में अभीतक 41% कम बरसात रिकॉर्ड हुई है.19 जिलों में अभीतक कम बरसात हुई है.केंओझर, गजपति तथा भद्रक जिले में बरसात काफी कम हुई है.मानसून का आलम यह है कि आगामी 20 तारीख तक राज्य में बडी बरसात की संभावना नहीं है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
33•0 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 33•0 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 33•0 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•7 डिग्री.
LIVE पुरी से रथयात्रा का सीधा प्रसारण देखें :