अ.भा.मा.म.स.,कटक शाखा नें बीजेडी महिला विंग की राज्य उपाध्यक्ष संपत्ति मोडा को किया सम्मानित

कटक : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,कटक शाखा की बहनों नें
ओडिशा राज्य की बीजू जनता दल द्वारा अपनी महिला इकाई के कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीजू महिला जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष पर कटक की कर्मठ समाजसेविका एवं रचनात्मक कार्यों में सदेव अग्रणी रहने वाली सम्पत्ति मोड़ा को बनाने पर महिलाओं ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए सम्पत्ति मोड़ा के सहयोग से बीजू महिला जनता दल के संगठन को और अधिक मजबूती मिलने की बात कही ,
एवं उन्हें इस पद पर मनोनित किए जाने की खुशी में उनके घर जाकर दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रमा बजाज, सचिव अर्चना चौधरी, शाखा की पूर्व अध्यक्षा व वर्तमान प्रांत की पूर्वांचल प्रमुख सुमित्रा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षा चंदा देवी संतुका, कार्यकारिणी सदस्य किरण चौधरी एवं सुनीता अग्रवाल उपस्थित रही।
स्वभाव से सरल, सबसे स्नेह रखने वाली सम्पत्ति मोड़ा को नित्य विभिन्न संस्थाओं, बस्ती वासियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है l कटक के बस्ती बाशिंदा उन्हें मोड़ा माँ के नाम से भी बुलाते हैं l पिछले चार दशकों से श्रीमती मोड़ा निरंतर सामाजिक कार्यों एवं जन कल्याणकारी कार्यों में सक्रियता से अपना योगदान देती आ रहीं हैं l
Covid-19 में इन्होंने निरंतर जरूरत मंद, असहाय एवं विशेष रूप से शारीरिक एवं मानसिक विकलांग लोगों को हर तरह की सेवाएं खाद्यान्न से लेकर दवाई तक, हर तरह की जरूरत की चीज़ इन्होने उपलब्ध करायी है l
श्रीमती मोड़ा का कहना है मेरा एक ही मकसद है, जरूरत के समय एवं अनुसार लोगों तक सेवा पहुंचा सकूं, इसके लिए मैं हर सम्भव प्रयास भी करती हुँ l
LIVE पुरी से रथयात्रा का सीधा प्रसारण देखें :