मोदीमंत्रिमंडल पर एडिआर रिपोर्ट ः 42% दागी,90% करोडपति

नयीदिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विस्तारित मंत्रीमंडल में 42% दागी हैं,इसका मतलब यह हुआ कि 42% मोदी के मंत्रियों पर पूरे देश भर में विभिन्न दफाओं में, आपराधिक मामलों के तहत केस दर्ज हैं. मर्डर केस भी है.

इन आपराधिक मामलों में छोटे मोटे आपराधिक केस से लेकर एटेंप्ट टू मर्डर,मर्डर तकात के मामले मंत्रियों के खिलाफ देश के विभिन्न कोर्ट में दर्ज हैं,मुकदमे लंबित हैं.ऐसे 24 मंत्री हैं,डकैती का मामला भी मंत्रियों पर दर्ज है.

दूसरी तरफ धन की बात करें मंत्रिमंडल के मंत्रियों की तो 90% मोदी के मंत्री करोडपति हैं,इनमें कुछ तो अरबपति भी हैं.

मोदीमंत्रिमंडल के सबसे धनी मंत्री हैं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. इनकी संपत्ति है 379 करोड़ की.

78 में से 70 मंत्री करोड़पति हैं.दूसरे धनशाली मंत्री हैं पियूष गोयल ,इनकी संपत्ति है 95 करोड़ की.नारायण राणे की संपत्ति है 87 करोड़ की.मंत्रियों की एवरेज संपत्ति है 16•24 करोड़.

दूसरी तरफ सबसे कम संपत्ति है त्रिपुरा की साँसद तथा मंत्री प्रतिमा भौमिक की.इनकी संपत्ति केवल 6 लाख रुपये ही है.वैसे ही बंगाल की जोन बार्ला की संपत्ति है 14 लाख ,राजस्थान के कैलाश चौधरी की संपत्ति है 24 लाख.

मंत्रियों की शिक्षागत योग्यता में 21 पोस्ट ग्रेजुएट हैं,9 लोग डोक्टोरेट किये हैं,17 ग्रेजुएट हैं,17 विभिन्न पेशे में स्नातक,2 मंत्री 8 वीं पास हैं ,3 मंत्री 10 वीं पास हैं और 7 मंत्री +2 पास हैं.

You may have missed