मालकानगिरी पुलिस एसपी की बदली का विरोध ,जनता बोली वो हमारे लिये भगवान

मालकानगिरी, हमारे देश में अधिकांश पुलिस अधिकारियों की छवि खराब है,एक से बढकर एक गुंडई कारनामे इनसे और इनके द्वारा किये जाते हैं और कराये जाते हैं.
पुलिस वालों की यह गंदी छवि अंग्रेजों के जमाने से हमारे देश में चली आरही है.अभी हाल में भुवनेश्वर में लोकडाउन ,शटडाउन के दौरान एक नाबालिग लडका चाय बेचता अपनी दुकान पर देखा गया.
तुरंत फोन पाकर पुलिस की गाडी वहाँ पहुंची, वहाँ से उतरे 2 पुलिस के छोटे मोटे कर्मचारियों ने नाबालिग को लातों से पीटा. फोटो वाइरल हुई,दोनों सस्पेंड हुए,हेकड़ी धरी की धरी रहगयी.
इनसब से ठीक उलट एक आदर्श ,अनुपम और अनुकरणीय घटना पुलिस वाले की आयी है सुदूर आँध्र प्रदेश की सीमा के पास मालकानगिरी जिले से.
घटना यह है कि मालकानगिरी जिले में चंद वर्ष पहले पुलिस एसपी ऋषिकेश खिलारी की पोस्टिंग हुई थी.मालकानगिरी जिला एक नक्सलियों द्वारा प्रभावित जिला है.
यहाँ पिछले कई दशकों से माओवादियों का आना जाना लगा ही रहता है.माओवादियों का गढ है मालकानगिरी जिला, छत्तीसगढ़ के सुकमा से भी सटाहुआ है.
इसी सुकमा जिले में अनेकों अनेकों बार नक्सलियों ने बडे बडे वार किये हैं हमारी सुरक्षा बलों पर.हजारों नेताओं, सुरक्षा बलों, सरकारी अधिकारियों तथा मूक जनता की जान ली है इन नरपिशाच नक्सलियों ने.
ऐसी विषम परिस्थितियों में ऋषिकेश खिलारी ,एसपी महोदय ने अपनी जिम्मेदारी खूब समझी तथा निभाई. उन्होंने बराबर गांवों का दौरा किया, आदिवासियों के सुखदुख में हिस्सेदारी की,उनको नक्सलियों से सुरक्षा प्रदान की तथा हमेशा अभय वाणी प्रदान की.
मालकानगिरी की भोलीभाली आदिवासी जनता को स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया, उनके आत्मसम्मान को बनाये रखने में पूरी मदद की ,भरोसा दिया, सभी तरह की मदद का.
आज आलम यह है कि पुलिस एसपी ऋषिकेश खिलारी के मयूरभंज जिले में तबादले की खबर जैसे ही भुवनेश्वर से मालकानगिरी पहुंची, आमलोगों के दिलों में मायूसी छागयी.
तुरंत आसपास के अनेक गांवों के आदिवासियों ने अपनी सभा बुलाई. सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि हम हमारे एसपी पुलिस को नहीं छोडेंगे, नहीं जाने देंगे,एसपी ऋषिकेश खिलारी हमारे लिए भगवान हैं,उन्हें कुछ दिन सरकार और यहाँ रखें.उनके चले जाने के पश्चात नक्सली फिर से सक्रिय होसकते हैं,फिर से हमारा जीना दूभर कर सकते हैं,अतः सरकार को चाहिए एसपी का तबादला रद्द करे.