BHUBANESWAR CITY : भुवनेश्वर शहर में एक दिन में 61 कोरोना पॉजिटिव, जानिये कहाँ से

3D illustration

भुवनेश्वर : आज राज्य में 1494 पाये जाने की सूचना थी।खोर्धा जिला में 153 पॉजिटिव पाये जाने की सूचना थी। हमने आपको यह सूचना सब से पहले दे दी थी। अभी अभी भुवनेश्वर मुनिसिपाल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से 61 कोरोना पॉजिटिव केवल भुवनेश्वर महानगर छेत्र से है। आज भुवनेश्वर में 48 स्थानीय संक्रमित सामने आए हैं .इसमें से 5 केस नयापल्ली से, 3 केस पटिया से, 4 केस मंचेश्वेर से, 3 केस पल्लास पल्ली से, 3 केस नीलकंठ नगर से है ।अभी अभी भुवनेश्वर महानगर निगम ने अपनी सूचना में कहा कि 13 केस संगरोध से है । इसमें से 2 केस शैलाश्री बिहार से है ।इसके अलावा आज करीब करीब 100 कोरोना मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं। बी. एम. सी के सूचना अनुसार आज 91 मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं यह एक बहुत बड़ी अच्छी खबर है। बीएमसी के सूचना अनुसार भुवनेश्वर से कुल 29,538 पॉजिटिव पाए गए हैं । इसमें से 28,486 जन स्वास्थ हो कर घर लौटे हैं । आब तक 899 जन कोरोना आक्रांत हॉस्पिटल में भर्ती है और 177 जन कोरोना से जान गवाए हैं।