फूटबॉल प्रेमी इंग्लैंड, इटली मैच ,टिकट कीमत 83 हजार, बिकी 56 लाख में

लंदन, रोम,कल यानि रविवार को इंग्लैंड और इटली के बीच यूरोकप फाइनल फुटबॉल मैच देखने के लिए ,स्टेडियम पहुंचने के लिए लोग लालायित हैं,फूटबॉल प्रेमी पागल होरखे हैं.

बस इसी फूटबॉल प्रेमियों के पागलपन से लाभ उठा रहे हैं ,इंग्लैंड के टिकट कालाबाजारी. लंदन के वेंबली स्टेडियम में आयोजित होने वाले फुटबॉल फाइनल मैच को देखने के लिए, अपने प्रिय खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोग 83 हजार रुपये की एक टीकट को 56 लाख रुपये में खरीद ने के लिए मजबूर हैं.

वेंबली स्टेडियम की क्षमता है 90 हजार दर्शकों की एकसाथ बैठने की.इंग्लैंड में इस फाइनल फूटबॉल मैच से कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी पूरी संभावना ब्यक्त की जारही है .

प्रथम बार इंग्लैंड फूटबॉल टीम यूरोकप फाइनल में पहुंची है,अगर जीतेगी ,तो इतिहास रचेगी,अपने ही होम ग्रांउड पर.

You may have missed