अधिक संक्रमित 10 जिलों में डिएल टेस्ट ,10 से स्लोट बूकिंग 13 तारीख से टेस्ट

कटक,ओडिशा सरकार ने फैसला किया है कि 10 ज्यादा कोरोना संक्रमित जिलों में ड्राइविंग टेस्ट आरंभ किया जाये.इसके तहत आज से यानि 10 जुलाई से स्लोट बूकिंग आरंभ होरही है,आगामी 13 जुलाई से ड्राइविंग टेस्टिंग शुरु होगी.
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में कोविद गाइडलाइंस की वजह से ड्राइविंग टेस्टिंग वगैरह करीब करीब बंद ही था.अब खुल गया है तो लोगों के लिए यह एक राहत भरी खबर है.पूरे तटीय ओडिशा में आज से स्लोट बूकिंग आरंभ होगयी है.