श्रीलंका में वंशवाद राजनीति सरकार में राजपक्से के चौथे भाई

कोलंबो, छोटे देश,पडोसी देश श्रीलंका में वंशवाद राजनीति शासन पर पूरी तरह से हावी होगयी है.पूरा का पूरा परिवार ही वहाँ सत्ता सुख लेरहा है.
प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्से के चौथे नंबर के भाई वासिल राजपक्से (70) को वहाँ का वित्त मंत्री बनाया गया है.गोटावाया राजपक्से वहाँ के राष्ट्रपति हैं.
महेंद्र राजपक्से प्रधानमंत्री के पद पर कायम हैं.वासिल राजपक्से को वित्त मंत्री के तौरपर शपथग्रहण कराया गया,राष्ट्रपति गोटावाया राजपक्से द्वारा.
इसतरह अब गोटावाया राजपक्से परिवार के लोगों की शासन ब्यवस्थाओं में 7 लोग शामिल होगये हैं.महिंद्रा के बेटा नमाल वहाँ का खेलकूद मंत्री है,चमल का बेटा शशिंद्र वहाँ राष्ट्र मंत्री पद पर है,राजपक्से का भतीजा वहाँ साँसद है.इसतरह राजपक्से का पूरा परिवार श्रीलंका सरकार में छाया हुआ है.