बीडीए ने जमीन मालिकों को चेतावनी दी ,घर नहीं करोगे, जमीन केंसिल होगी

भुवनेश्वर, राजधानी भुवनेश्वर में बीडीए द्वारा आवंटित जमीन पर आवंटन पाये लोग सालों से जगह को खाली गेरकर रखे हैं,कोई निर्माण कार्य बीडीए द्वारा आवंटित जमीन पर नहीं कर रहे हैं.
इस लेटलतीफी पर बीडीए भयंकर नाराज है ,अपने ही जमीन आवंटित लोगों पर.इसलिए बीडीए ने अपने सभी लेटलतीफी लोगों को पत्र के माध्यम से चेतावनी जारी कर दी है कि या तो मार्च 31 तक आवंटित जमीन पर घर बनाओ ,नहीं जमीन केंसिल होगी.
बीडीए कहना है कि 2009 से जमीन आवंटित की गयी थी,12 साल समय बीत गया, आपलोगों को अंतिम चेतावनी दी जारही है,31 मार्च 2022 तक घर बनाओ,नहीं जमीन केंसिल होगी.