11 जुलाई हिराकुद छोडेगा बाढ पानी

संबलपुर, हरसाल मानसून बरसात आने के पश्चात संबलपुर के बुर्ला स्थित हिराकुद बाँध से बाढ के पानी का निष्कासन होता है जुलाई महीने में.

उसी तरह इससाल भी बाढ के पानी के निष्कासन का प्रारंभ होगा 11 जुलाई को.परंपरा के अनुसार हिराकुद से बाढ के पानी के निष्कासन के पहले पूजा, पाठ किया जाता है.पूजा पाठ का आयोजन इसलिए किया जाता है कि अत्यधिक बाढ के पानी के निष्कासन से अगर नुकसान भी होता है तो कम से कम हो.

You may have missed