श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, आज महाप्रभु नवयौवन दर्शन ,नेत्रौत्सव

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी के श्रीमंदिर में आज महाप्रभुओं का नवयौवन दर्शन होगा ,इसके साथ वहाँ श्रीमंदिर में नेत्रौत्सव का कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया जायेगा.
संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ पश्चात आज महाप्रभु दर्शन देंगे.महाप्रभु का नेत्रोत्सव वंदापना होगा. श्रीजगन्नाथ मंदिर आजकल भक्तोंके लिए बंद होने के कारण ,केवल सेवायत ही पूजा, दर्शन कर सकेंगे.नवयौवन रुप में दर्शन देंगे महाप्रभु.
उधर दूसरी तरफ आगामी रथयात्रा हेतु रथनिर्माण का कार्य पूरा होचुका है ,फिनिशिंग टच चल रही है.तीनों रथों पर कपडे का कार्य जोरशोर से चल रहा है.