कटक की सडकों का बुरा हाल , नीमोसाहि,झोलासाहि सडकें खस्ता हाल

कटक,शहर की करीब करीब सारी सडकों का बुरा हाल है,रोजरोज यहाँ छोटीमोटी दुर्घटना होती रहती है.जनता तकलीफ पारही है,सिएमसी के कानों में जूँ तक नहीं रेंगती.
सिएमसी बेखबर, बेखयाल, बेहोशी हालत में रहती है.सिएमसी में कटकियों की कोई सुनवाई नहीं होरही है.स्थानीय झोलासाहि, नीमोसाहि की सडकें पूरी टूटी हुई हैं.
इस टूटीफूटी झोलासाहि, नीमोसाहि सडकों की मरम्मत पिछले कई सालों से होनहीं रही है.रोजरोज यहाँ छोटेमोटे एक्सिडेंट होते रहते हैं.
आज सुबह 10 बजे एक ट्रालि रिक्सा पर माल भरा था,वह अचानक उलट गया, वजह उस गरीब की ट्रालि रिक्सा का चक्का सडक पर एक गढे में फँस गया ,ट्रालि से सारा माल नीचे गिरा,रिक्सा टूटा,जनता की मदद से रिक्सा वाले ने जैसे तैसे संभलने की कोशिश की,वह भी सडक पर गिर चुका था.सिएमसी को चाहिए जल्द से जल्द सडकों की मरम्मत कर अपने होने का एहसास दिलाये ,लोगों को थोडी राहत की साँस लेने दे.
You must be logged in to post a comment.