अनेक केंद्रमंत्रियों की छुट्टी ओडिशा के प्रताप षडंगी भी गये स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की छुट्टी

नयीदिल्ली, आज मोदी मंत्रिमंडल का शाम को राष्ट्रपति भवन में विस्तार होना तय है.इसकी सारी तैयारियां पूरी करली गयी है राष्ट्रपति भवन परिसर में.
अनेक निकम्मे मंत्रियों से इस्तीफा लेलिया गया है.इनमें प्रमुख हैं स्वास्थ्य मंत्री डोक्टर हर्षवर्धन. ओडिशा से केंद्रमंत्री प्रताप षडंगी, बंगाल से केंद्रमंत्री बाबुल सुप्रियो .
सबसे मजेदार बात यह है कि कई विभाग के केबिनेट और राज्य दोनों ही मंत्रियों का इस्तीफा लिया गया है,जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के मंत्री .बंगाल का चुनाव खत्म हुआ ,वहाँ से दोनों केंद्र मंत्रियों की छुट्टी होगयी.
आज शाम सभी की निगाहें राष्ट्रपति भवन पर टिकी हुई हैं.जंबो साइज में मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है.
You must be logged in to post a comment.