टीकाकरण केंद्र में धक्का मुक्की ,महिला की छाती हड्डी टूटी ,मेडिकल में एडमिट

ब्रहमपुर, पोलसरा, गंजाम जिले के पोलसरा शहर में राणीपडा कल्याण मंडप परिसर में कोविद वैक्सीन कार्यक्रम चलरहा था.इस दरम्यान वहाँ वैक्सीन लेने के लिए भयंकर भीड हुई,लोग आपस में धक्का मुक्की करने लगे .
इसी धक्का मुक्की में एक अधेड़ उम्र की महिला जो वैक्सीन लेने के इंतजार में लाइन में खडी थी,वह गिरपडी ,उसको गंभीर चोट आयी,छाती की हड्डी टूटगयी.
उसे तुरंत गांव के अस्पताल में पहुंचाया गया, वहाँ इलाज नहीं होसका,तत्पश्चात उसे वहीं से ब्रहमपुर बडी बडी मेडिकल पहुंचाया गया.वहाँ उसका इलाज अभी चलरहा है.घटना घटने के पश्चात अधिकारी आये ,उन्होंने लोगों को समझाकर लाइन को ब्यवस्थित किया गया.