सोयी कांग्रेस जागी ,करेगी महंगाई विरोधी आँदोलन 17 जुलाई तक

कटक,शहर की कांग्रेस लंबी नींद लेने पश्चात अब जाग गयी है.अब कांग्रेस की कुंभकर्ण निद्रा भंग होचुकी है,उसको जनता की महंगाई से त्रस्त मार सताने लगगयी है.
कांग्रेस को दिखाई देने लगा है कि पेट्रोल, डिजेल रेटवृद्धि जनित महंगाई मार से अब अगर हम बेखबर रहे,लंबी नींद सोते रहे ,तो हैरान, परेशान, दुखी जनता हम को कभी माफ नहीं करेगी और हम आने वाले चुनावों में रहीसही इज्जत भी गंवा बैठेंगे.
अतः मजबूरी में कांग्रेसी अपना अपना कुर्ता पायजामा को आइरन कराकर आज से निकल पडे हैं जनता के बीच जाकर जनता के हक की आवाज बुलंद करने के लिए.
इसलिए कल एक प्रस्तुती बैठक स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की आयोजित थी.इसमें विधायक मोहम्मद मोकिम समेत अनेक बडे पदाधिकारियों ने बैठक में शिरकत की.आज से कटक कांग्रेस का महंगाई विरोधी, केंद्र और राज्य सरकार विरोधी अभियान शुरु भी होगया है सडक पर और यह चलेगा आगामी 17 जुलाई तक.