लकडाउन में ढील पड़ते ही, लोग घूमने निकल रहे है

कैसे होगा भारत कोरोना फ्री देश ?

कोरोना खत्म नही हुआ लेकिन कुछ ढिल देते ही लोग घूमने निकल रहे हैं । 4 से 5 महीने बंद होने के बाद लोग सैर सपाटे ओर  शिमला मनाली जैसे हिल स्टेशन का रुख कर रहे है ऐसे में कल स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कोरोना नियमो के पालन को तोडकर यदि घूमने निकलेंगे तो जो ढील दी गईं हैं हम उसे वापस भी ले सकते हैं।

ऐसा हर वक़्त देखा गया तो हम कुछ फैसले लेने से रुकेंगे नही। अब तक हम कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह ठीक नही हुए हैं।

उन्होंने कहा अब तक पूरे भारत में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख है लेकिन उन्होंने ओडिशा, आंध्रप्रदेश, मेघालय, सिक्किम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, इन सब राज्यो में एक्टिव केसेस को एक चिंता का विसय बताया है। उन्होंने कहा अभी अभी हमने कोरोना के केस में कमी देखने को मिली है नए केस में 13 फसादी से भी ज्यादा कमी देखने को मिली ।
ज्योति अग्रवाल

You may have missed