ओडिशा मौसम समाचार : 10 तारीख तक पूरे राज्य में वर्षा

भुवनेश्वर, कल शाम को करीब डेढ घंटे कटक समेत पूरे तटीय ओडिशा में गडगड़ाहट, बिजली चमकने के साथ साथ जोरदार बारिश हुई.तापमान में भी गिरावट देखी गयी.आज से आगामी 10 तारीख तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर बिजली कडकेगी,गडगड़ाहट होगी जोरदार तथा बरसात होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
35•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 33•8 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 34•4 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 34•6 डिग्री.