घर बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन

कटक,शहर में कोरोना थमने का नाम ही नहीं लेरही है.धीरेधीरे वापस पांव जमाने का प्रयास कररही है महामारी कोरोना. इसके लिए संपूर्ण रुप से जिम्मेदार है प्रशासन की लापरवाही एवं सुस्ती.

कटक शहर के तुलसीपुर क्षेत्र के एक घर को सिएमसी प्रशासन की तरफ से माइक्रो कंटेनमेंट जोन की घोषणा की गयी है.घर के 4 लोग रहते हैं.कोई भी बाहर नहीं आसकता. वे अपने घर में रहकर चिकित्साधीन रहेंगे. नोडल अधिकारी की देखरेख में रहेंगे. घर को सिएमसी ने सिल कर दिया है.

You may have missed