कटक,शहर में सिल्वर सिटी बोट क्लब 2 महीनों के पश्चात पुनः खुल गयी है.सोमवार को कोविद बंदिशों के बीच 38 बोटों ने चलाचल प्रारंभ किया है.

बोटिंग का आनंद लेने के लिए सभी को मास्क लगाना जरुरी है तथा प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर से हाथ भी धोना जरुरी है.सुबह 7 से दिन के 2 बजेतक बोटिंग क्लब पर्यटकों के लिए खुली है.

उल्लेखनीय है कि विगत अप्रैल 14 तारीख को महानदी के तटपर उपरोक्त बोट क्लब का उदघाटन हुआ था,तत्पश्चात कोरोना की दूसरी लहर के चलते बोट क्लब बंद होगया था,अब कल से पुनः शुरु हुआ है.

You may have missed