कटक जिले में कोरोना ग्राफ उपर जिले में 450 के आसपास संक्रमित

कटक,शहर तथा ग्रामांचल दोनों ही जगह कोरोना ग्राफ उपर की ओर मुँह किये खडा है.दोनों ही जगह प्रशासन की लापरवाही इसके लिए संपूर्ण रूप से जिम्मेदार है.

एक तो कटक शहर तथा जिले के लिए सरकार कम वैक्सीन मुहैया करारही है.जो भी आरही है उसे भी ढंग से दिया नहीं जारहा है,संपूर्ण लापरवाही प्रशासन बरत रही है.

ओफलाइन में हजारों रोज वापस जारहे हैं वैक्सीन के अभाव में.ओनलाइन चंद दोचार मिनट के लिए खोलते हैं,फिर बंद कर देते हैं,इसतरह प्रशासन जनता के साथ खिलवाड़ कररहा है,नौटंकी कररहा है.

प्रशासन की इसी लापरवाही कारण से कटक की एससीबी में कोविद रोगी फिर से बढ गये हैं.इसके लिए कटक प्रशासन संपूर्ण दोषी है,सरकार को इसका जरुर संज्ञान लेना चाहिए.