अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रोंट में महाघोटाला,40 जगह एक साथ छापे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आजकल सियासी पारा काफी उफान पर है,कभी ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर, कभी जिला पंचायत, परिषद चुनावों को लेकर, कभी धर्मांतरण को लेकर तो कभी माफियाओं को शिकंजे में कसने से लेकर.

अभी ताजा मामला आज दिनभर सुर्खियों में रहा अखिलेश यादव के शासन काल में बने चर्चित गोमती रिवरफ्रंट का.इस रिवरफ्रंट में उस जमाने से अनेक भ्रष्टाचार के आरोप विरोधियों द्वारा लगते आये हैं.

आज यूपी की आदित्यनाथ योगी सरकार के पुलस अधिकारियों ने एकसाथ 40 जगहों पर गोमती रिभरफ्रोंट के कथित भ्रष्टाचार को लेकर छापेमारी की.यह छापेमारी उन जगहों पर की गयी जहाँ उक्त प्रोजेक्ट से जुडे अनेक लोगों के तार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर से जुडे हैं.अब आगे आगे देखिये होता है क्या?