ओडिशा कोरोना समाचार, 15 दिन में 645 की मौत देश की 1•04% कोरोना मृत्यु ओडिशा में

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना ग्राफ धीरेधीरे नीचे की ओर जारहा है.पश्चिम ओडिशा, दक्षिण ओडिशा में कोरोना संक्रमण काफी घट गया है.पिछले 15 दिनों में ओडिशा में कोरोना जनित मृत्यु 645 हुई थी.
देश भर की कोरोना मृत्यु का हिसाब देखने से पता चलता है कि ओडिशा में 1•04% कोरोना मृत्यु हुई है.उल्लेखनीय है कि राज्य की टेस्ट पोजिटिविटी 4•04% पर है.
ओडिशा में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रथम डोज टीके की लगगयी है.दूसरी डोज टीकों की लेलिये हैं करीब 23 लाख.