डीजीपी अभय ने की रथ यात्रा सुरक्षा समीक्षा बैठक

  • पुरी लोगों को किया निवेदन घर में रहकर करें महाप्रभु के दर्शन

पुरी: ओड़िशा के पुलिस महानिदेशक अभय पुरी पहुंचकर रथ यात्रा सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से बातचीत करने के साथ जिला आरक्षी अधीक्षक के द्वारा प्रस्तुत ब्लूप्रिंट का निरीक्षण किया . इसके बाद में रथ निर्माण स्थल मुख्य रास्ता का परिदर्शन करते हुए जिला एसपी से वार्तालाप की.

बाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीजीपी अभय ने कहा पिछले साल के तरहा पुरी लोगों का सहयोग पुलिस को प्राप्त होगा, निवेदन करता हूं कोई घर से बाहर ना निकले. अपने घर में टीवी, कंप्यूटर, और एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से भगवान जी का दर्शन आसानी से प्राप्त करें . घबराने की कोई बात नहीं जब परिस्थिति सुधार होते हुए ढील दी जाएगी फिर से मंदिर में दर्शन कर सकते हैं . इसीलिए संयम बरतते हुए घर में सुरक्षित रह कर सहयोग प्रदान करें. आने वाले दो-तीन दिन में कितने पुलिस बल नियुक्त होंगे सुरक्षा के लिए इसकी जानकारी मिल जाएगी .

आज के कार्यक्रम मैं लॉ एंड ऑर्डर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , निर्देशक खुफिया विभाग , केंद्रांचल डीआईजी, पुरी एसपी उपस्थित थे.

You may have missed