कटक में अभिनव रोगी देखा बालकोनी में डोक्टर, रोगी रोड पर

कटक, जब से कोरोना काल आया है तब से अधिकांश कार्य उल्टे पुल्टे ही होरहे हैं. डोक्टरों की खान है कटक, ओडिशा में सबसे ज्यादा और विशेषज्ञों की टीम भी है इसी कटक शहर में.

जान है तो जहान है , इसी बात को चरितार्थ करते हुए बहुत सारे डोक्टरों ने कोरोना की प्रथम लहर में रोगी देखना पूरी तरह से बंद कर दिया था.

कोरोना की दूसरी लहर में कुछेक ने रोगी देखना बहुत ज्यादा सावधानी से आरंभ किया है.ऐसे ही एक प्रख्यात शिशुरोग विशेषज्ञ डोक्टर हैं कटक में.

इन डोक्टर साहब ने मरीज देखने का अभिनव ,अजीब तरीका इजाद किया है .ये महाशय खुद बालकोनी में बैठे रहते हैं,शिशु रोगी अपने अभिभावक के साथ सडक पर खडे रहते हैं.वहीं से डोक्टर सुनकर औषध लिखकर डलिया में प्रेसक्रिप्सन भेजते हैं,रोगी से 200 रुपये डलिया द्वारा प्राप्त करते हैं.

You may have missed