मारवाड़ी युवामंच कटक शाखा द्वारा “ओडिशा में मंच आँदोलन ” जूम मीटिंग का सफल आयोजन, आज भी है जूम मीटिंग

कटक : मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के कार्यालय में
ओड़िशा प्रान्त में मंच आंदोलन रूपी दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे ज़ूम एप के माध्यम से हुआ। शुरुआती 30 मिनिट में इस कार्यक्रम से जुड़े समस्त अभिवहावकों का आपसी मेल मिलाप देख कर मन प्रफ्फुलित हो उठा। कटक शाखा अध्यक्ष युवा सचिन उदयपुरिया ने स्वागत संबोधन प्रेसित कर शाखा द्वारा किये गए कार्यो को आप सब के समक्ष रखी। कटक शाखा के अभिभावक पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के चैयरमेन नंद किशोर जोशी ने अपना संबोधन एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा सभा परल पर आप सब के समक्ष प्रस्तुत की।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शाह ने सर्व प्रथम अपने संबोधन के साथ साथ उनके द्वारा रचित मंच के बाल कांड के काव्य पाठ से पूरा सत्र आनंदित हुआ। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ ने अपने संबोधन में मंच संस्कृति, मंच में सौहाद्र पूर्ण माहौल , आयोजित किये जा रहे कार्यो के लिए उचित साधनों एवं गलतियों को स्वीकार कर अग्रसर होने का सुझाव दिया।
प्रान्तीय अध्यक्ष युवा नरेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में मंच की विभूतियों को नमन करते हुए अपने कार्यो के निर्वहन में निरंतरता एवं मंच में नए आयाम स्थापित करने पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय उपाध्यक्षा (जोन -4) युवा अर्चना गर्ग ने अपने संबोधन में आप सब का अभिवादन कर अपने विचार आप सब के समक्ष रखे। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कपिल लखोटिया ने अपने संबोधन में नमन कर आयोजित कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए अपनी कुछ पुरानी मंच से जड़ित यादगार क्षणों पर प्रकाश डाला।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में आयोजित कार्यक्रम एवं अंगुल शाखा के गठन में कटक शाखा की सहभगिता पर प्रकाश डालते हुए अपने कार्यकाल में नई शाखाओं के गठन एवं मारवाड़ी समुदाय पर कसे जा रहे कड़वे कटाक्षों के विरुद्ध किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैना ने अपने संबोधन में मारवाड़ी शब्द को गाली के रूप में लिए जाने पर प्रकाश डालते हुए इस कटाक्ष को सम्मान दिलाने हेतु किये गए कार्यो को सर्विपरी बताया। सामाजिक सम्मान एवं सुरक्षा के कार्यो पर जोर जोर देना का सुझाव सभा पटल पर रखा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल ने अपने संबोधन में आयोजित कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए अपने अपने विचार एवं कुछ पुरानी मंच से जुड़ी अनुभूतियां आप सब के समक्ष प्रस्तुत की।
पूर्व राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जय प्रकाश लाठ , ड़ॉ अक्षय खंडेलवाल , हेमंत साह , रिंकू अग्रवाल ने अपने अपने संबोधन में आप के द्वारा किये गए कार्यो एवं मंच के सदस्य के रूप में अपनी पहचान पर गौरान्वित होने के एहसास पर प्रकाश डाला। विशेष आमंत्रित सदस्य बिनोद मोर एवं सुरेश मोर ने मंच में नई शाखाओं के गठन एवं शाखाओं द्वारा एक दूसरे से जुड़े होने और एक दूसरे पर विस्वस्थ होने के भाव को हम सब के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के सभी आमंत्रित वक्तागणो का अभिवादन एवं धन्यवाद कटक शाखा के सभी पूर्व शाखा अध्यक्षों कैलाश सांगनेरिया , श्याम सुंदर शर्मा , हेमंत अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया ।आयोजित कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा किशोर कुमार आचार्य द्वारा किया गया।
You must be logged in to post a comment.