ओडिशा मौसम समाचार : 4 दिन बरसात जून में राज्य में 16% कम बरसात

भुवनेश्वर, जून महीने में ओडिशा के कई भागों में थोडी कम बरसात हुई है.अगर पूरे प्रांत की बात करें तो 16% कम बरसात जून महीने में पिछले साल के मुकाबले हुई है.अगले 4 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में थोडी से मध्यम दर्जे की बरसात होने का आकलन राज्य के मौसम विभाग ने लगाया है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
32•5 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 30•6 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 32•4 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 32•3 डिग्री.