विवाह भोज पर चढाई,50 हजार का जुर्माना

कटक,कोविदकाल में कोविद गाइडलाइंस के उल्लंघन के जुर्म में एक विवाह समारोह की भोज चल रही थी स्थानीय झाँझीरमंगला के निवासी के घर में ,अचानक सिएमसी फ्लाइंग स्कवॉड ने भोज स्थल पर धावा बोला .
शादी समारोह भोज में वहाँ 400 लोगों की ब्यवस्था थी ,फ्लाइंग स्कवॉड के धावे के समय वहाँ 200 लोग मौजूद थे.इनफोर्समेंट स्कवॉड ने तुरंत आयोजक के उपर 50 हजार का जुर्माना ठोका,जुर्माना वसूली किये और चल दिये.