रिटेल, होलसेल ब्यापार होंगे लघु, मध्यम उद्दोग : भारत सरकार का क्रांतिकारी कदम

नयीदिल्ली, भारत सरकार ने कोरोना काल में एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए घोषणा की है कि अब से पूरे देश में रिटेल, होलसेल ट्रेड होंगे लघु,मध्यम उद्दोग.

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नीतिन गडकरी ने उपरोक्त घोषणा की है.मंत्री महोदय बोले इससे रिटेल और होलसेल ट्रेडर को आसानी से बैंक लोन उपलब्ध होसकेगा.

मंत्री नीतिन गडकरी बोले कि रिटेल तथा होलसेल ट्रेड को उद्दोग का दर्जा दिये जाने से देश भर के ढाइ करोड़ रिटेल तथा होलसेल ब्यापारी लाभान्वित होसकेंगे.उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से यह नियम है कि एमएसएमई सेक्टर को अग्राधिकार दिया जाये बैंक लोन सेंक्सन मामले में.
मंत्री महोदय की घोषणा का सिएआइटि ने स्वागत किया है.रिटेल दुकानदार संघ का कहना है कि यह एक एतिहासिक कदम है तथा इससे 8 करोड़ ब्यापारी लाभान्वित होंगे.

ब्यापारी संघ के राष्ट्रीय सचिव सुमित अग्रवाल बोले कि रिटेल तथा होलसेल ट्रेड ने देश में 40 करोड़ लोगों को रोजगार देरखा है.इसक्षेत्र का वार्षिक कारोबार 115 लाख करोड़ का है.सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम देश की अर्थनीति को गति प्रदान करेगा.