पूरे ओडिशा में हो रथयात्रा, सुप्रीमकोर्ट पहुंची फरियाद

नयीदिल्ली, कटक,कोरोना काल में कोविद बंदिशों के बीच केवल पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा होगी ,पूरे राज्य में कहीं दूसरी जगह आयोजन नहीं होसकती, ऐसा ओडिशा हाइकोर्ट का आदेश आया है.

ओडिशा हाइकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ मामला अब भारत के सुप्रीमकोर्ट में पहुंचा है. विश्व गौ सुरक्षा वाहिनी एवं धर्म रक्षा सेना ने ओडिशा हाइकोर्ट के जजमेंट को सुप्रीमकोर्ट में चेलैंज किया है.

ओडिशा में सैंकड़ों सालों से सभी जगह रथयात्रा होती आयी है , रथयात्रा की राज्य में प्राचीन परंपरा भी है,ऐसे में भगवान की रथयात्रा को संपूर्ण रोक लगाना धर्म के अधिकार के विरोध में जाता है, अतः पूरे राज्य में रथयात्रा के आयोजन की अनुमति दी जाये, पिटिशन में प्रार्थना की गयी है.

पिटिशन में सुप्रीमकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि पुरी के साथसाथ पूरे ओडिशा में भी रथयात्रा यथारीति आयोजन की अनुमति दीजाये. करोड़ों लोगों के आस्था से भी जुडी महाप्रभु की रथयात्रा.