कटक -भुवनेश्वर में पेट्रोल की सेंचुरी ,डिजेल भी सेंचुरी को तैयार

कटक,भुवनेश्वर, कोरोना काल में कटक में पेट्रोल ने आज सेंचुरी बनायी है,सेंचुरी के आगे भी रेट गयी है.100 रुपये 32 पैसे में पेट्रोल यहाँ बिका है.स्पीड पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 31 पैसे में बिका है.ठीक वैसेही डिजेल 97 रुपये 50 पैसे में बिका है.

भुवनेश्वर में भी पेट्रोल 100 के पार गया है.100 रुपये •01 पैसे में पेट्रोल यहाँ बिका है.डिजेल भी पीछे पीछे चल रहा है.डिजेल 97 रुपये पार कर गया है.डिजेल भी सेंचुरी मारने के फिराक में है.

जनता तो ऐसी पीसती रहेगी, पीसने के लिए मजबूर है.विरोधी राजनीतिक दल कोई बढोतरी पर बडा बवाल नहीं कर रहे हैं,ऐसे में सरकार तो स्वेच्छाचारी रवैया अपनायेगी ही,मनमानी करेगी ही.

You may have missed