ओडिशा मौसम समाचार : 3-4 दिन मध्यम दर्जे की वर्षा

भुवनेश्वर, ओडिशा में धीरेधीरे दक्षिण पश्चिम मानसून वायु सक्रिय होरही है.अतएव बीते कल से राज्य के विभिन्न भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होगयी है.अगले 3-4 दिन राज्य के अनेक हिस्सों में मध्यम दर्जे की बरसात का आकलन ओडिशा के मौसम विभाग ने लगाया है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
36•2 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 36•0 डिग्री, पुरी का सर्वाधिक तापमान रहा 33•6 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 36•8 डिग्री.

You may have missed