मिशन सब ने मनाया विश्व डॉक्टर्स दिवस

कटक : विश्व डॉक्टर्स दिवस पर आज मिशन सब की ओर से कटक वेटरनरी हॉस्पिटल (बक्सी बाजार) के डॉक्टर्स टीम को सम्मानित किया गया।
डॉक्टर रोशनी बोध(वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन), डॉक्टर सौम्यरंजन महांती (स्पेशलिस्ट सर्जन), डॉक्टर रमेश चंद्र बरीती(वेटरनरी ऑफिसर), सागरिका महांती (लाइवस्टॉक इंस्पेटर),सलीम मोहम्मद (एंबुलेंस ड्राइवर) को उत्तरी, गुड़लक प्लांट, पेन एवं मास्क देकर सम्मानित किया गया।
सम्पत्ति मोड़ा ने कहा हमें गर्व है इन डॉक्टर पर जिन्होंने इस कोरोना काल में भी जानवरों के इलाज पूरी निष्ठा पूर्वक किया ,इनको आज मिशन- सब सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं l
मिशन सब एक एसी संस्था है, जो पिछले दो सालों से लगातार रास्ते पर विचर रहें जानवरों की सेवा- उनको दोनों समय का खाना देने से लेकर हर तरह का इलाज करवा रही हैं। यूं तो कल्पना जैन द्वारा नित्य ये सेवा पिछले पाँच वर्षों से की जा रही है,
दो वर्षों से सम्पत्ति मोड़ा एवं कल्पना जैन, मंजू सिपानी, सरला सिंघी के सहयोग से ये सभी कार्य और अच्छे रूप से किए जा रहे है। दोनों समय खाना देने के अलावा अब लॉकडाउन को देखते हुए दोपहर को एक और बार कटक के दूसरे विभिन्न जगहों पर भी घूम घूमकर खाना दिया जा रहा है एवं पानी के खाली कुंडो की सफाई करके पानी भरा जा रहा है l इनके इस कार्य में कल्पना के साथ आनंद शर्मा एवं सस्मिता दास पूरा सहयोग कर रहे हैं ।
You must be logged in to post a comment.