मंत्री बोले जाओ,मरो

भोपाल,मध्यप्रदेश के भाजपा शिक्षा मंत्री हैं,इंदरसिंह परमार.उनके पास जनता पहुंची स्कूल फीस की बढोतरी के खिलाफ फरियाद लेकर. बडी संख्या में अभिभावक गण मंत्री महोदय के पास पहुंचे थे .
मंत्री महोदय को अभिभावकों ने बोला कि कोरोना काल में हम सबकी हालात खस्ता है.कमायी कुछ है नहीं. स्कूलें बंद हैं,महीनों से.अब हम स्कूली फीस कैसे भरें,जब स्कूल बंद थी,स्कूलों की बसें बंद थी.
स्कूल मेनेजमेंट के लोग जबरन फीस वसूली कर रहे हैं,मनमानी कर रहे हैं.विद्दालय शिक्षा मंत्री ने सारी बातें अभिभावकों से सुनकर अंत में बोले जाओ,मरो.