• ओडिशा लोकडाउन में ढील

    2 केटेगरी की गयी ,केटेगरी ए में ज्यादा ढील ,केटेगरी बी में कम ढील ,तटीय ओडिशा केटेगरी बी में आया ,16 तारीख तक लोकडाउन

भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्य शासन सचिव सुरेश महापात्र ने लोकडाउन संबंधित घोषणा की .इनकी घोषणा के मुताबिक पूरे राज्य को कोविद बंदिशों के मद्देनजर 2 केटेगरी में बाँटा गया है.

केटेगरी ए में ओडिशा के 20 जिले आते हैं तथा केटेगरी बी में राज्य के 10 जिले आते हैं.केटेगरी ए में पश्चिम ओडिशा, दक्षिण ओडिशा के प्रायः समस्त जिले आते हैं.

ए केटेगरी वाले जिलों में कोरोना संक्रमण 5% से कम है.इसलिए इन जिलों में सरकार ने कोविद बंदिशों में ज्यादा ढील दी है.इन जिलों में दुकान, बाजार सुबह 6 से संध्या 6 बजेतक खुले रहेंगे.सप्ताहांत शटडाउन यहाँ से हटालिया गया है.बस ,टेक्सी भी चल सकती हैं मिनिमम यात्रियों के साथ.लेकिन मोल यहाँ बंद रहेंगे.

केटेगरी बी में ओडिशा के 10 तटीय जिले आते हैं ,यहाँ कोरोना संक्रमण 5% से उपर है.इसलिए यहाँ लोकडाउन बंदिशों में कम ढील दीगयी है.ये दस जिले हैं कटक,खोर्धा, पुरी,नयागढ़, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज .

केटेगरी बी जिलों में दुकानों को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की छूट दीगयी है.यहाँ सोसयल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की जिम्मेदारी दुकानदार की होगी.दुकानों के अंदर भीड नहीं होनी चाहिए.

इन 10 केटेगरी बी जिलों में शनिवार, रविवार सप्ताहांत शटडाउन कायम रहेगा. उठा दुकानों को पार्सल में खाद्द सामग्री बेचने की अनुमति होगी.चाय दुकान के सामने कोई खडे होकर चाय नहीं पीसकता,पार्सल की अनुमति है.यहाँ मोल ,स्पा सारे बंद रहेंगे.

You may have missed