पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र के विरोध में केस, पेट्रोल रेटवृद्धि एक षडयंत्र

पटना, बिहार की सामाजिक कर्मि तमन्ना हासमी जून 28 को बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ एक केस दर्ज करायी है.
उपरोक्त केस में तमन्ना हासमी ने लिखा है कि विश्व भर में क्रूड ओयल की रेट निम्न स्तर पर है , लेकिन भारत में लगातार, बारंबार पेट्रोल, डिजेल की रेट बढना एक आपराधिक षडयंत्र है.
बारंबार पेट्रोल , डिजेल की रेट बढने से कमजोर लोगों की आर्थिक बदहाली होगयी है, बाजारों में सारी जरूरत की चीजें महंगी होगयी हैं, रेट आम आदमी की पहुंच से बाहर है.
अतएव आपराधिक षडयंत्र के तहत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ मुकदमा बनता है एवं मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाया जाये.
क्रिमिनल की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत यह केस फाइल हुआ है.ये धाराएं हैं 420(ठगी),295,259(ए) जानबूझकर गलत कार्य करना और 511 अपराध करने के लिए कोशिश करना इत्यादि.