नयीदिल्ली, भारत में बने 2 टीके कोविशिल्ड और कोवैक्सिन जरिये से पिछले करीब 6 महीनों से भारतीय लोगों को टीकाकरण किया जारहा है.इन 2 टीकों के पश्चात रुस निर्मित स्पूटनिक -वी भी लोगों के टीकाकरण में इस्तेमाल किया जारहा है.

अब भारत में नया अमेरिकी टीका मोडर्ना को भारत सरकार ने भारत में प्रवेश, ब्यवहार की अनुमति देदी है.जल्द मोडर्ना टीका भारत में देखने को मिलेगा. अर्थात 4 टीकों को भारत में अनुमति मिली हुई है.

अब 5 वें टीके के रुप में नया फाइजर कंपनी का टीका भारत में आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है.फाइजर भी अमेरिकी कंपनी है तथा भारत में सरकार से अनुमति के लिए दरख्वास्त दी है.आशा है जल्द फाइजर कंपनी के पक्ष में भारत सरकार फैसला लेगी.फाइजर आने पश्चात भारत में 5 वेरायटी के टीके उपलब्ध होजायेंगे.

You may have missed