जुलाई 19 से संसद का मानसून अधिवेशन

नयीदिल्ली, भारतीय संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा का मानसून अधिवेशन आगामी 19 जुलाई से आयोजित होने वाला है.
आगामी अगस्त 13 तारीख तक उपरोक्त मानसून अधिवेशन दोनों सदनों का जारी रहेगा. आगामी मानसून अधिवेशन में 20 कार्य दिवस रखे गये हैं.उल्लेखनीय है कि जब से कोरोना महामारी हमारे देश में पिछले साल से आयी है ,तब से संसद के दोनों सदनों की अधिवेशन में बैठकें काफी कम कर दीगयी है.अभी तक लोकसभा के 540 सदस्यों में 403 सदस्य तथा राज्यसभा के 232 सदस्यों में 179 सदस्य ही वैक्सीन की दो डोज लिये हैं.