मेट्रिक असंतुष्ट विद्दार्थियों की ओफलाइन परीक्षा जुलाई में

कटक,ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मेट्रिक में प्रदत्त नंबरों से जो विद्दार्थी असंतुष्ट हुए हैं ,वे अगर चाहेंगे तो उनके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जुलाई महीने में ओफलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी.
इस ओफलाइन परीक्षा का फोर्म भर्ती, परीक्षा संचालन, परीक्षा फल प्रकाशन इत्यादि सारे कार्य जुलाई महीने में संपन्न होंगे. जिस विद्दार्थी को लगता है कि उसे कम नंबर प्राप्त हुए हैं,वह ओफलाइन परीक्षा में बैठ सकता है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि मेट्रिक नंबर अपलोड त्रुटि को संशोधित कर लिया गया है.अब इसपर कोई विवाद खडा करना ठीक नहीं है.इस प्रस्तावित ओफलाइन परीक्षा को ओडिशा माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है.उनका कहना है कि अगर परीक्षा करेंगे तो दोनों में जो ज्यादा नंबर हों,उसे ग्रहण करना चाहिए.