देश में छठे स्थान पर नेशनल लो यूनिवर्सिटी

कटक,शहर में स्थित भारत सरकार द्वारा स्थापित नेशनल लो यूनिवर्सिटी पूरे भारत में छठे स्थान पर अपनी पोजिशन कायम की है.
कटक में स्थापित नेशनल लो यूनिवर्सिटी ने अपने काबिलियत से यह मुकाम पूरे भारत की लो यूनिवर्सिटी में हासिल किया है.’इंडिया टूडे’की तरफ से देश की 10 यूनिवर्सिटी का सर्वे हुआ था,उस सर्वे में स्थानीय लो यूनिवर्सिटी को छठा स्थान प्राप्त हुआ है.इस मामले में नेशनल लो यूनिवर्सिटी बेंगलुरु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.