मेट्रिक परीक्षा मूल्यांकन में त्रुटि राज्य में छायी असंतोष की लहर बोर्ड कार्यालय के सामने धरना, प्रदर्शन

कटक,ओडिशा बोर्ड ओफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से मेट्रिक के रिजल्ट आउट होने के पश्चात पूरे राज्य में विद्दार्थियों,अभिभावकों के बीच असंतोष ब्यापगया है.
पूरे राज्य में मेट्रिक रिजल्ट के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है.मुख्य धरना ,प्रदर्शन कटक और भुवनेश्वर में होरहे हैं.जगह जगह सडकों पर छात्र छात्राओं का समूह ,अभिभावकों संग धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं.
सब जगह ओडिशा बोर्ड के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.हजारों हजार बच्चों, अभिभावकों का कहना है कि मेधावी बच्चों के साथ नाइंसाफी हुई है,रिजल्ट त्रुटिपूर्ण है.
कल ओडिशा बोर्ड ओफ सेकेंडरी के मुख्यालय कटक के बज्रकबाटी रोड पर सैंकड़ों बच्चों, अभिभावकों ने 6 घंटे धरना प्रदर्शन किया. पुलिस आयी ,बडी मुश्किल से मामला थोडा संभला.
भुवनेश्वर में भी इसी तरह सडकों पर बच्चे एवं अभिभावकों ने उतरकर बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की ,धरना प्रदर्शन किया. वहाँ भी पुलिस पहुंच कर बडी मुश्किल से मामले को शांत करा पायी.
उधर ओडिशा सेकेंडरी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जो भी बच्चे असंतुष्ट हैं,वे बाद में ओफलाइन में परीक्षा देसकते हैं.