पत्थर से बना जगन्नाथ का छोटा नंदिघोष रथ

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी में श्रीजगन्नाथ के प्रति आस्था के प्रतीक के रुप में आजकल एक से बढकर एक कारीगरों ने आस्था और समर्पण भाव से युक्त होकर महाप्रभु के रथों का निर्माण किया है.

महाप्रभु के एक भक्त ने अपने हाथ से ,पत्थरों को तराश कर बनाया है शानदार नंदीघोष रथ.इसके निर्माता हैं पथुरिआ साहि के निरंजन महाराणा. इनको जगन्नाथजी के नंदीघोष रथ के निर्माण में लगा साढे चार महीने का समय.

नंदीघोष रथ की लंबाई 8″ है,उँचाई 12″ है .नीले और लाल पत्थरों से बना है जगन्नाथजी का नंदीघोष रथ.आगामी दिनों में महाराणा की योजना है तालध्वज और देवदलन रथ के निर्माण की.