जम्मू एयरफोर्स एरिया में ड्रोन से हमले ,पठानकोट, अवंतीपोरा, जम्मू एयरपोर्ट हाइ एलर्ट पर

जम्मू कश्मीर में बीती शाम CRPF के बंकर पर धमाके होने के बाद जम्मू एयरपोर्ट पर टेक्निकल एरिया पर 2 धमाके हुए हैं बताया जा रहा है ये धमाका कल रात 2 बजे हुए । ये भी अनुमान लगाया जा रहा है की ड्रोन की मदद से ये धमाका किया गया ।
धमाके की खबर मिलते ही फॉरेंसिक टीम ओर एक्सपर्ट की टीम पहुंच मुयायना किया इस घटना के बाद मार्शल एयर चीफ राजनाथ सिंह से बातचीत किये और इस घटना की जानकारी दी। NIA की टीम स्टेशन पहुंच चुकी है ओर 2 आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है।
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दीया गया। एक धमाके से छत पर दरार आयी है और एक धमाका खुले इलाके में हुआ कोई जवान इस घटना से हताहत नही हुआ है और ना ही किसीकी जान गई है इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।
ज्योति अग्रवाल