टीका नहीं लेनेवाले के नाम आयी सार्टिफिकेट ,एड्रेस चौद्वार जेल ः टीका ठगी का केस

कटक, आजकल टीकाकरण को लेकर हररोज बडे ही दिलचस्प, रोचक, अजबगजब समाचार हमारे हस्तगत होरहे हैं.अभी ताजा मामला झूठ टीकाकरण का आया है कटक के कल्याणी नगर से.

26 साल के युवक ने कभी स्लोट बूकिंग नहीं की टीकाकरण के लिए, कभी ओफलाइन में नहीं गये कोविद टीकाकरण के लिए. अचानक उनके मोबाइल में मेसेज आया कि आपका टीकाकरण होगया, आपने टीका लेलिया. उसम मेसेज में ठिकाना दिखाया गया है,चौद्वार जेल का.

मेसेज देखकर युवक दंग रह गया. अब वह पूछताछ कर रहा है ,जब उसकी टीके लेने की इच्छा होगी ,तब वह टीके किस तरह से लेगा, क्योंकि उसके मोबाइल के मेसेज के हिसाब से उसने टीके लेलिये हैं.

ऐसी खबरें हमारे पास पहले भी आयी हुई हैं,इससे साफ मालूम होता है कि टीकाकरण में कहीं कहीं ठगी का कार्य जोरशोर से चल रहा है.

You may have missed