रास्ते पर बेचे कोरोना टीके !

हाटडिहि, केंओझर, डँअर, इसी जिले की घटना है कि केंओझर जिले के हाटडिहि ब्लोक के डअँर पंचायत सरला प्राथमिक विद्दालय में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था.

शिविर को टीके लेकर जानेवाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रास्ते में सडक पर सरकारी टीकों को बेच दिया. इस खबर की जब गांव में भनक लगी,पूरे गाँव में माहौल खराब होगया, तनाव बढगया,देखते देखते.

जब स्वास्थ्य कर्मचारी उपरोक्त टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे, उसके पहले उनके द्वारा टीके बेचने की खबर भाइरल होकर पहुंच चुकी थी.

इसे लेकर गांव में तनाव पूरे शबाब पर था.लोग सुबह से टीकों के इंतजार में खडे थे.लोगों ने टीकाकरण की डोज देखी.टीकों की डोज कम निकली.

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भूल मानी,माफी माँगी.वे बोले हमने कुछ डोज रिश्तेदारों को रास्ते पर देदी थी.तब जाकर मामला शांत हुआ और लोग बची डोज वैक्सीन की लेकर घर चले गये.

You may have missed