7 नकली डोक्टर गिरफ्तार बंगाल से मालकानगिरी ओडिशा में कर रहे थे डोक्टरी

कालिमेला, चित्रकोंडा, मालकानगिरी,ओडिशा के मालकानगिरी जिले के कालिमेला, चित्रकोंडा एरिया से 7 नकली डोक्टर यानि क्वाक पकडे गये.इनमेंसे प्रायः सभी पश्चिम बंगाल से आये हुए हैं.

दूरदराज इलाकों में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में असमर्थ दिखाई देती है.कोरापुट, रायगडा, मालकानगिरी इलाका राजधानी भुवनेश्वर से बहुत दूर पर स्थित हैं.

इन आदिवासियों के इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत काफी खस्ता हाल है.इसी चीज का लाभ उठारहे हैं नकली डोक्टर यानि क्वाक.

क्वाक लोग डोक्टर का चोला पहन दूरदराज इलाकों में गरीबों के घर पहुंच कर दवा देते हैं,इंजेक्शन भी देते हैं.यह धंधा नकली डोक्टरों का वर्षों से चल रहा है.

अब सरकारी मशीनरी एवं स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और 7 नकली डोक्टरों को दवाओं संग धर दबोचा. अब ये सारे नकली डोक्टर कोर्ट फोरवार्ड होकर जेल जाने वाले हैं.

You may have missed