लोकडाउन में लायंस क्लब पेटल्स की सराहनीय सेवा जारी

कटक : लायंस क्लब कटक पेटल्स, ओड़िया सोसाइटी अमेरिका ने साथ मिलकर कटक एससीबी मेडिकल में खाना वितरण किया । इस कार्यक्रम की संयोजक रिंकी अग्रवाल एवं सचिव सुनीता सिंघी ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरा बाजार बंद रहता है। इसी वजह से मरीजों एवं मुख्य रूप से उनके परिजनों को भोजन की बहुत परेशानी होती है। यही कारण से आज एससीबी मेडिकल के दवाई विभाग में लगभग 700 लोगों को खाना वितरण किया गया। सबसे अच्छी बात है खाना पॉलिथीन में बितरण नही किया जा रहा। लोग करोना नियम का पालन करते हुए लाइन में खड़े होकर खाना लेने का इंतज़ार करते है।

लायंस क्लब कटक पेटल्स की अद्यक्ष अंजना छापोलिया का कहना है जब तक ये शटडाउन रहेगा पेटल्स ये खाना वितरण का कार्य जारी रखेगी। इस कार्य को सफल बनाने में संजय अग्रवाल, विकाश छापपोलिया, प्रमोद अग्रवाल आदि की भूमिका उलेखनीय है।

You may have missed