एक यात्री को लेकर गया एयर इंडिया विमान ःसरकार का माल दरिया में डाल

नयीदिल्ली, सरकार का माल ,दरिया में डाल ,यह हिंदी कहावत ऐसे ही थोडी बनी है.यह हिंदी कहावत हमारे देश में सारे सरकारी तंत्र पर फिट बैठती है.

सरकार चाहे किसी भी दल की हो,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसी भी दल का हो,सरकार का माल, दरिया में डाल ,वाली सोच और उसके अनुसार कार्यक्रम पहले भी थे और आज भी हैं,इसमें रती भर का भी सुधार नहीं हुआ है,निकट भविष्य में सुधार की उम्मीद भी नहीं है.

अभी ताजा उदाहरण हमारे सामने है सरकारी एयर इंडिया कंपनी का उडान का मामला .अमृतसर से एयर इंडिया विमान सिर्फ 1 आदमी को लेकर गयी दुबई.

यात्री एस.पी.सिंह अकेले थे ,वे भी महंगी क्लास में नहीं गये,इकोनॉमी क्लास में अमृतसर से दुबई गये.निखटू,निकम्मे ,बेशर्म
सरकारी विमान कर्मचारियों ने सारे सरकारी नियम ताक पर रखकर उस यात्री के साथ फोटो सेशन किया, सेल्फी ली.

उल्लेखनीय है कि पिछले 5 सप्ताह में एयर इंडिया की एक यात्री संग यह तीसरी उडान थी.इसीलिए प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियां मालामाल होरही हैं और सरकारी एयर इंडिया करोड़ों, अरबों का घाटा दिखा रही है.

You may have missed